आखिर क्या है नेपाल की चाहत? अयोध्या और श्रीराम के बाद अब गौतम बुद्ध को बनाया मुद्दा

नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओऱ से भारतीय विदेस मंत्री एस जयशंकर के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी गयी है जिसमें उन्होंने महात्मा बुद्ध को भारतीय बताया था। नेपाली विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह ऐतिहासिक, पुरातात्विक सबूतों द्वारा सर्वविदित तथ्य है कि गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी में हुआ था।

गौरतलब है कि एस जयशंकर के एक बयान को लेकर नेपाल की ओर से फिर तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। जयशंकर ने शनिवार को एख वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बुद्ध भारतीय थे। जिसके बाद अब नेपाल की ओर से बयान में कहा गया है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था। बुद्ध की जन्मस्थली और बौद्ध धर्म की उत्पत्ति स्थली लुंबिनी यूनेस्को की वैश्विक धरोहरों में से एक है। इसी के साथ पीएम मोदी की नेपाल यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि पीएम मोदी ने भी कहा था, नेपाल ऐसा देश है जहां विश्व शांति के प्रतीक बुद्ध का जन्म हुआ था।

LIVE TV