आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : टीम इंडिया नंबर दो, अफ्रीका छह स्थान खिसका

आईसीसी टेस्ट रैंकिंगदुबई। आईसीसी ने एक बार फिर टेस्‍ट क्रिकेट रैंकिंग के ताजा आंकडे जारी किए हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत दूसरे स्‍थान पर काबिज है, वहीं दक्षिण अफ्रीका को इस बार तीन स्‍थान का नुकसान हुआ है। अफ्रीका तीसरे स्‍थान से खिसककर छठवें स्‍थान पर आ गई है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नं 2

आईसीसी के अनुसार, सालाना गणना के मुताबिक (जिसमें 2012-13 का प्रदर्शन नहीं जोड़ा गया है और 2014-15 के प्रदर्शन का 50 फीसदी हिस्सा लिया गया है) भारत तीसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान से एक अंक आगे है। भारत ने आखिरी बार नवंबर-दिसंबर 2015 में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। इसमें भारत ने 3-0 से जीत हासिल की थी।

आस्ट्रेलिया, भारत से छह अंक के फासले के साथ पहले स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान से खिसक कर छठवें स्थान पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका को यह नुकसान इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि 2012-13 में उसकी इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पर मिली जीतों को इसमें नहीं जोड़ा गया है।

पाकिस्तान को 2012-13 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार के कारण इस गणना में ना जुड़ने का फायदा मिला है। जबकि 2014-15 में श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से मिली हार का 50 फीसदी हिस्सा ही इस सालाना गणना में जोड़ा गया है। ताजा रैंकिंग में वेस्टइंडीज को भी नुकसान उठाना पड़ा है। वेस्टइंडीज ने हालांकि अपना आठवां स्थान कायम रखा है, लेकिन उसके 76 की जगह 65 अंक रह गए हैं।

वहीं बात करें टीम इंडिया की तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया इसी साल जनवरी के अंत में नंबर वन की रैंक पर थी। उस समय टीम को यह फायदा बिना कोई मैच खेले हुआ था। दरअसल ये फायदा दक्षिण अफ्रीका के इंग्‍लैंड के साथ चार मैचों की सीरीज में 2-1 से हार जाने से हुआ था। वहीं इससे पहले  भारत 2009 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम बन चुकी है।

LIVE TV