आईफोन की वजह से वह समलैंगिक बना युवक, एप्पल कंपनी पर ठोका 11 लाख का मुकदमा

रूस में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, यहां एक शख्स ने यह कहकर एप्पल कंपनी पर मुकदमा ठोका है कि आईफोन की वजह से वह समलैंगिक बन गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने साल 2017 में अपने आईफोन में एक एप्लिकेशन डाउनलोड किया था, जिसके जरिए उसने क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन का ऑर्डर दिया था, लेकिन बिटकॉइन्स के बदले उसके पास 69 गेकॉइन्स भेज दिए गए। साथ ही उन पैसों के साथ उसे एक मैसेज भी मिला, जिसमें लिखा था ‘बिना आजमाए तय ना करें’।

man sues apple,

शख्स ने भी सोचा कि मैसेज में लिखी बात तो बिल्कुल सही है, क्योंकि बिना आजमाए कोई कुछ भी कैसे तय करता है। उसके बाद उसने समलैंगिक रिश्ता बनाने का फैसला किया।

खबरों के मुताबिक, शख्स ने बताया कि अब उसका एक ब्वॉयफ्रेंड है, लेकिन वो इस बात से परेशान है कि वह अपने घरवालों को इसके बारे में कैसे बताए। उसका कहना है कि अब उसकी पूरी तरह से बदल गई है और शायद वो अब कभी सामान्य यानी पहले जैसा नहीं हो पाएगा।

दशहरा के शुभ मौके पर मिला भारत को मिला पहला राफेल, शस्त्र पूजा के बाद भरी उड़ान

शख्स ने अब एप्पल कंपनी पर हेराफेरी कर समलैंगिकता की ओर धकेलने का आरोप लगाया है और नैतिक पीड़ा और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के कारण मुकदमा दायर कर कंपनी से 11 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है।

शख्स के वकील का कहना है कि उनका मुवक्किल डरा हुआ है और यह मामला बेहद ही गंभीर है। उनका यह भी कहना है कि एप्लिकेशन को भले ही थर्ड पार्टी द्वारा बनाया गया है, लेकिन उनके प्रोग्राम के जिम्मेदारी कंपनी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले की अगली सुनवाई मॉस्को की एक अदालत में 17 अक्तूबर को होगी।

LIVE TV