आईपीएल में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ

आईपीएलनई दिल्ली। आईपीएल 9 में आज पहली बार एक ऐसा इतिहास बना है जो अभी तक हुए 8 सीजन में कभी नहीं बन पाया। नौंवें सीजन के 44वें मैच में आज आरसीबी ने गुजरात लॉयंस को 144 रनों से मात दे दी।

आईपीएल 9 में बने रिकॉर्ड

इससे पहले टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने मैच में रनों का अंबार लगा दिया था। बैंगलोर ने गुजरात के सामने 249 रनों का लक्ष्‍य रखा था। वहीं इस मैच में कई ऐसेे रिकॉर्ड बनेे जो अभी तक के सीजन्‍स में कभी नहीं बन सकेे। इसमें पहला रिकॉर्ड है आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक पारी में दो शतक लगने का।

दरअसल आज खेले जा रहे मैच में बैंगलोर के दो खिलाडि़यों ने एक ही पारी में शतक जड़ दिए। ये शतक थे कोहली और डिविलियर्स के। मैच में कोहली ने 55 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली वहीं डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर 129 रन बनाए। कोहली का इस सीजन में ये तीसरा शतक है, यह भी अब तक के सीजन्‍स में कभी नहीं हुआ।

वहीं गुजरात के कप्तान सुरेश रैना इस मैच में नहीं खेल रहे थे। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब सुरेशा रैना मैदान पर नहीं रहे। जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से रैना ने लीग का कोई मैच नहीं छोड़ा। नौ साल में वह पहली बार आईपीएल का मैच नहीं खेल पा रहे। रैना अपने पहले बच्‍चे के जन्म के लिए नीदरलैंड गए हुए हैं, जहां उनको बेटी हुई है।

हालांकि इस हार से गुजरात के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना चिंता की बात नहीं है उसके अभी तक के प्रदर्शन को देखकर कर यह लग रहा है कि टीम आसानी से अंतिम चार में पहुंच जाएगी। वह इस समय अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।

LIVE TV