BCCI में बदलावों के चलते टली आईपीएल की नीलामी

आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 10 के ऑक्शन को फरवरी के अंत तक टाल दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने अबतक इसके लिए फाइनल डेट जारी नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि ऑक्शन 20 फरवरी से 25 फरवरी के बीच हो सकते हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नवंबर में यह फैसला लिया।

आईपीएल पर नजर

इंडियन प्रीमियर लीग 5 अप्रेल से 21 मई तक खेला जाएगा। क्रिक्रइंफो के मुताबिक आईपीएल में देरी का कारण बीसीसीआई पर हुई कार्यवाई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराठ ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को हटाया गया। इसी के साथ कोट ने बोर्ड पर कई तरह की पाबंदियां भी लगा दीं गई।

जोहरी की हाथों में कमान बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के हटने के बाद मैनेजमेंट की कमान सीईओ राहुल जोहरी के हाथों है जोहरी नवंबर के शेड्यूल के हिसाब से काम करने को तैयार थेपर कोर्ट की ओर से बीसीसीआई कमेटी बनाई गई, जिसमें हुई देरी भी इसकी खास वजह है। हालांकि कमेटी ऑफ एसोसिएशन (COA) ने बीसीसीआई के अधिकारियों से आईपीएल-2017 के लिए एक बैठक भी बुलाई गई है।

LIVE TV