आईएसएल-5 : अपने घर में आज केरला का सामना करेगा मुंबई

मुंबई| मुंबई सिटी एफसी आज अपने घरेलू मैदान पर यहां हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)के पांचवें सीजन के एक अहम मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी। डेविड जेम्स की देखरेख में खेल रही करल की टीम ने अब तक खेले गए 11 मैचों से नौ अंक जुटाए हैं और वह अभी 10 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है। टीम ने इस सीजन के उद्घाटन मुकाबले में एटीके के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन इसके बाद यह टीम पूरी तरह पटरी से उतर गई।

ISL-5: Today Kerala

इस टीम ने इसके बाद कुछ छह ड्रा खेले। सिर्फ जमशेदपुर की टीम ने केरल से अधिक ड्रॉ खेले हैं।

जेम्स को पता है कि उनकी टीम का सामना एक ऐसी टीम से होने जा रहा है, जिसने इस सीजन मे अपने घर में अब तक सिर्फ दो गोल खाए हैं और बीते 360 मिनट के खेल में उसने एक भी गोल नहीं खाया है। केरल की मुश्किल यह भी है कि उसकी अग्रिमपंक्ति इस सीजन में अब तक सिर्फ 11 गोल किए हैं।

दूसरी ओर, मुंबई की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और केरल के खिलाफ पूरे तीन अंक हासिल करते हुए यह टीम टाप-4 में अच्छी स्थिति में रहते हुए सीजन के तीसरे ब्रेक पर जाना चाहेगी।

प्रयागराज से PM देंगे आज 2019 के लिए बड़ा संदेश, 5 राज्यों में हार के बाद की पहली रैली

मुंबई की टीम आज के मैच में सहनाज सिंह के बगैर खेलेगी, क्योंकि वह सस्पेंड हैं। बीते मैच में उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया था। मिलन सिंह उनका स्थान लेंगे।

LIVE TV