आईएसएल : चेन्नई ने पुणे को अपने घर में दी मात

आईएसएलचेन्नई। पिछले दो मैचों में हार का मुंह देखने वाली चेन्नयन एफसी ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार वापसी की है। उसने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में मंगलवार को एफसी पुणे सिटी को 2-0 से मात दी। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई के लिए जेजे लालपेखलुवा और डेविड सुची ने गोल किए। जेजे ने 44वें मिनट में सुची के पास पर गोल किया। दूसरा गोल सुची ने रफाएल अगस्तो के पास पर 51वें मिनट में किया।

दिल्ली डायनामोज के खिलाफ 1-4 और फिर केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 1-3 की शर्मनाक हार के बाद चेन्नई ने एक लिहाज से एकतरफा अंदाज में वापसी करते हुए घर में दूसरी जीत दर्ज की। मौजूदा चैम्पियन होने के बाद भी इस टीम ने इस सीजन में जितने गोल किए हैं, उससे अधिक गोल खाए हैं, लेकिन इस मैच ने उसके गोल करने और गोल खाने के अंतर को कुछ कम किया है।

तीसरे सीजन में आठ टीमों की तालिका में चेन्नई की टीम 10 मैचों से 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई की यह तीसरी जीत है। तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चार मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं। दिल्ली 17 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। एटलेटिको कोलकाता के भी 13 अंक हैं लेकिन उसने चेन्नई की तुलना में एक मैच कम खेला है।

इस मैच से पहले बीते पांच मैचों से चेन्नई को सिर्फ तीन अंक मिल सके थे। यह टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब था लेकिन अब उसने इस स्थिति से उबरते हुए मनोबल बढ़ाने वाली एक जीत हासिल की है।

यह इस सीजन में अपने घर में चेन्नई की दूसरी जीत है। इससे पहले उसने अपने घर में एफसी गोवा को 13 अक्टूबर को 2-0 से हराया था। घर में उसके दो मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं। इस सीजन में इससे पहले चेन्नई और पुणे के बीच जो मुकाबला हुआ था, वह बराबरी पर छूटा था।

दूसरी ओर, एंटोनियो हाबास की देखरेख में खेल रही पुणे की टीम 10 मैचों से 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है। उसने तीन मैच जीते हैं जबकि चार में उसको हार मिली है। तीन मैच बराबरी पर छूटे हैं।

LIVE TV