अहमद मसूद ने तालिबान के खिलाफ किया राष्ट्रीय विद्रोह,मीडिया के माध्यम से भेजा आडियो संदेश

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनने के बाद कई तालिबानियों को उच्च पद भार सौंपा गया है। वही पंजशीर में प्रतिरोध बल के नेता अहमद मशहूर पर यह खबर आ रही थी कि वह मध्य एशियाई देश छोड़कर तुर्की या किसी अन्य स्थान पर चला गया है।

लेकिन यह सिर्फ एक अफवाह थी। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक मसूद सुरक्षित जगह पर है। वह पंजशीर नेताओं के संपर्क में है। बता दें कि पंजशीर प्रतिरोध बल के नेता अहमद मसूद है। समाचार एजेंसियों ने बताया कि 70 फीसदी पंजशीर की सड़कों पर तालिबानियों का कब्जा है।

पंजशीर जो कि अफगानिस्तान के काबुल से 150 किलोमीटर दूर स्थित है। तालिबानियों ने दावा किया है कि उन्होंने पंजशीर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। वहीं अफगान के पूर्व उपाध्यक्ष अमरूल्ला सालेह ने तालिबानियों के दावे को झूठा बताया हैं। एनआरएफ यानी राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा जिसका नेतृत्व मसूद करता हैं ने कहा लड़ाई जारी रखने के लिए सारी रणनीति तैयार है और सभी ठिकानों पर प्रतिरोध बल मौजूद है।

कासिम मोहम्मद जो मसूद के करीबी बताएं जाते हैं एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि कुछ दिनों पहले तालिबान ने पंजशीर में कब्जा किया था और अब लगभग 70 फीसदी मुख्य सड़कें उन्हीं के नियंत्रण में है।

बता दें कि अहमद मंसूरी तालिबान के खिलाफ राष्ट्रीय विद्रोह का आह्वान किया था। मसूद ने पिछले सोमवार को एक ऑडियो संदेश मीडिया को भेजा था। समाचार पत्र अल जजीरा के मुताबिक अहमद मसूद ने अपने संदेश में कहा की आप कहीं भी हो अंदर हो या बाहर में हमारे देश की गरिमा स्वतंत्रता और समृद्धि के लिए एक राष्ट्र विद्रोह का आह्वान करता हूं।

LIVE TV