असम: CM सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को सौंपा अपना इस्तीफा, वजह साफ नहीं

असम में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने ही वाली थी कि उससे कुछ देर पहले मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपना इस्तीफा राज्यपाल जगदीश मुखी को सौंप दिया। हालांकि विधायक दल की बैठक अब शुरु की जा चुकी है जिसमें बीजेपी नेता बीएल संतोष, बैजयंत पांडा और अजय जम्वाल शामिल हुए। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार भाजपा के आलाकमान ने सर्बानंद सोनावाल और हेमंत बिस्वा शर्मा को मीटिंग के लिए कल दिल्ली बुलाया था।

जहां दोनों नेताओं की कल दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा यूं अचानक सौंप देने के कारण राज्य में अटकलें तेज होती दिखाई दे रही हैं। हालांकि अभी उनके इस्तीफे के पीछे कारण साफ नहीं हो सका है लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद हेमंत बिस्वा शर्मा को लेकर चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि लोग कयास लगा रहे हैं कि सर्बानंद सोनोवाल के बाद हेमंत बिस्वा शर्मा ही असम के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।

LIVE TV