पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब, लहन नष्ट कराया

अवैध शराब बरामदहरदोई। एटा में हुई कच्ची शराब से मौतों के बाद सतर्क हुई जिले की पुलिस ने जिले भर में कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की और भारी मात्रा में जहां अवैध शराब बरामद की वहीं कई हजार लीटर लहन नष्ट कराते हुए इस धंधे से जुड़े लोगों को गिरफ्तार भी किया।

अवैध शराब बरामद

बुधवार को पुलिस लाइन में एसपी उमेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अवैध शराब व तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने जिले भर के गांवों में दबिश दे भारी मात्रा में लहन के साथ कई लीटर शराब बरामद की है।

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र से 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 66 लीटर शराब दो शराब भट्टी सुरसा से 2 लोगों के पास से 15 लीटर शराब व दो भट्ठियां, मल्लांवा में दो लोगों के पास से 30 लीटर शराब व एक भट्ठी, सांडी में एक युवक के पास से 30 लीटर शराब व भट्ठी, अतरौली में चार लोगों के पास से 45 लीटर शराब व 4 भट्ठी, कछौना में चार लोगों के पास से 44 लीटर शराब व एक भट्ठी, हरपालपुर से एक युवक के पास से 4 लीटर शराब व एक भट्ठी, लोनार में 3 लोगों के पास से 15 लीटर शराब व एक भट्ठी, बेहटा गोकुल में 1 युवक के पास से 10 लीटर शराब व एक भट्ठी, हरियांवा में दो लोगों के पास से 10 लीटर शराब व एक भट्ठी, ताड़ियांवा में चार लोगों के पास से 5 लीटर शराब व एक भट्ठी और पिहानी में 7 लोगों के पास से 60 लीटर शराब व 5 भट्ठी पकड़ी गई।

एसपी ने बताया कि इसी प्रकार बघौली में एक युवक के पास से 5 लीटर बिलग्राम से 2 युवकों के पास से 20 लीटर, सण्डीला में 1 युवक के पास से 20 लीटर, पाली में 2 युवकों के पास से 20 लीटर, मझिला में 3 के पास से 15 लीटर अरवल में 2 के पास से 35 लीटर शराब बरामद की गई। टीम ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

LIVE TV