अल कायदा के संदिग्ध आतंकियों से जानकारी जुटाने में लगी पुलिस

terrorist_5722f1cc558c7एजेंसी/ रांची : दिल्ली की तिहाड़ जेल से लाए गये अल कायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी और मोहम्मद सामी से लगातार पूछताछ जारी है, लेकिन अभी पुलिस को कोई ख़ास जानकारी हासिल नहीं हुई है. बुधवार रात उन्हें अज्ञात स्थान से बिष्टुपुर थाने लाया गया जहाँ उपरी मंजिल पर कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ जारी है. सूत्रों ने बताया कि दोनों आतंकी मंझे हुए खिलाड़ी हैं और कटकी को तो कानून की भी जानकारी है. इसलिए वह किसी के दबाव में आता नहीं दिख रहा है, जो भी जानकारी पुलिस को उससे मिली है वह गलत निकली है.

इसलिए फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है. हालांकि अभी रिमांड के कुछ दिन बाकी हैं. यदि फिर भी कुछ हासिल नहीं हुआ तो रिमांड बढाने के लिए कोर्ट से मांग की जाएगी. जहाँ आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है वहाँ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. फोटोग्राफी की बंदिश के साथ ही हर पुलिस वाले के आने जाने पर रोक लगाई गई है.

गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने हरियाणा के मेवात से मो.सामी को गिरफ्तार किया गया तब पता चला कि वह जमशेदपुर के घतकीडीह का रहने वाला है. उड़ीसा से गिरफ्तार अब्दुल रहमान कटकी का जमशेदपुर आना जाना लगा रहता था. इनकी निशानदेही पर पकडे गये मसूद ने अहम जानकारी दी कि कटकी अल कायदा का नेटवर्क संचालित करता था और उसे बढाने के लिए सक्रिय था.

LIVE TV