अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों के विवाह के लिए करोड़ों रुपये जारी

अल्पसंख्यक समुदायलखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन ने अल्पसंख्यक समुदाय के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों की पुत्रियों की शादी के लिए संचालित योजना के तहत 57.54 करोड़ रुपये जारी करते हुए यह राशि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक को उपलब्ध करा दी है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 82.45 करोड़ रुपये प्राविधानित है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत प्रथम किस्त में रूप में 25 करोड़ रुपये पूर्व में जारी किर जा चुके हैं।

सहायता राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी 

उल्लेखनीय है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के अभिभावकों की पुत्रियों की शादी के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि प्रति पुत्री 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है।

LIVE TV