लड़कियों को मिग 21 चलाने की चुनौती देने वाले सांसद की खिंचाई

नई दिल्ली। भाजपा के मुख्य सचेतक अर्जुन राम मेघवाल को लोकसभा में महिला विरोधी टिप्पणी पर तीखा विरोध झेलना पड़ा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत कई महिला सदस्यों ने इस टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथ लिया।

अर्जुन राम मेघवाल का विवादित बयान

अर्जुन राम मेघवाल

अर्जुन राम मेघवाल ने महिला विरोधी टिप्पणी लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान की। उन्होंने कहा कि महिलाएं वायुसेना में शामिल होने की इच्छुक तो हैं लेकिन वे मिग 21 विमान हादसों की खबरों के कारण उन्हें उड़ाने से डरती हैं।

इस बयान पर सबसे पहले अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि आप गलत कह रहे हैं। उन्होंने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से भी सवालिया अंदाज में कहा कि क्या वह मेघवाल की बात से सहमत हैं? इस पर रक्षामंत्री ने कहा कि वह मेघवाल की बात से कतई सहमत नहीं।

उन्होंने कहा, ‘जब वायुसेना में लड़ाकू पायलट बनने के दरवाजे महिलाओं के लिए खोल दिए तो आवेदनों की बाढ़ आ जाएगी।’ पर्रिकर ने कहा कि मिग 21 सिंगल इंजन वाला जेट है और जब इसके इंजन में कोई खराबी आ जाती है तो पायलटों को बाहर निकालना पड़ता है।

उन्होंने साथ ही कहा कि बेहतर रखरखाव के चलते मिग हादसों में कमी आयी है। मेघवाल के यह टिप्पणी करते ही भाजपा की पूनम महाजन, रीति पाठक , डा. प्रीतम मुंडे तथा कई अन्य महिला सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया।

हालांकि बाद में मेघवाल ने एक अन्य सवाल पूछते हुए महिलाओं की तारीफ करने का प्रयास किया लेकिन भाजपा की ओर से ही महिला सदस्यों ने उनकी पहले की गयी टिप्पणी को लेकर फिर से नाराजगी जतायी।

LIVE TV