जेटली बोले, भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही आगे

अरुण जेटलीनई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है और वैश्विक मंदी के बावजूद 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर पाने में सफल होगी। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां शनिवार को यह बात कही।

अरुण जेटली ने गिनाई उपलब्धियां

जेटली ने नरेंद्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में कहा, “ऐसे समय में जब दुनिया भर की अर्थव्यवस्था सिकुड़ रही है, हमारी अर्थव्यवस्था की रफ्तार लगभग 7.5 फीसदी बरकरार है। यह विशेष रूप से मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के संदर्भ में एक स्वस्थ विकास दर है।”

‘एक नई सुबह’ नामक इस भव्य कार्यक्रम में वित्तमंत्री ने पिछले दो सालों में अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाई। जेटली ने कहा, “हमने काले धन के खिलाफ कानून बनाया है, जिसमें कर चोरों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। हमने कई कर चोरों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।”

पानामा पेपर से यह पता चला है कि भारत के अमीर और प्रसिद्ध लोग विदेशों में गुप्त कर मुक्त क्षेत्र में धन भेजकर कर चोरी कर रहे हैं। जेटली ने इस पर कहा कि उनके खिलाफ आपराधिक मामला दायर किया जाएगा, जो विदेशों में करचोरी के लिए बाहर अपना धन भेंजेंगे।

उन्होंने आगे कहा, “हमने घरेलू कर चोरों को अपने काले धन को 45 फीसदी जुर्माना अदा कर घोषित करने का मौका दिया है।” उन्होंने गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाएं जन धन योजना और मुद्रा योजना के बारे में बताया।

मंत्री ने कहा, “हमारा जोर वित्तीय समावेशन पर है। इसका मतलब यह है कि लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना। महज 100 दिनों में हमने 22 करोड़ लोगों को बैंकिंग प्रणाली के दायरे में लाया जो अभूतपूर्व है।” जेटली ने कहा कि उनकी सरकार ने युक्तिसंगत कर व्यवस्था लागू की है और करों की वर्तमान दरें काफी ‘प्रतिस्पर्धी’ हैं।

उन्होंने कहा, “पिछली सरकार ने पूर्व तिथि से कर लगाकर अनिश्चितता का वातावरण बना दिया था। हमने स्पष्ट किया है कि पूर्व तिथि से कोई कर लागू नहीं किया जाएगा।” इस साल मॉनसून अच्छी रहने की भविष्यवाणी को लेकर जेटली ने उम्मीद जताई कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

मंत्री ने कहा, “वैश्विक सुस्ती के माहौल में 7.5 फीसदी की वृद्धि दर हासिल करना काफी चुनौतिपूर्ण काम है। हमारे लिए भी यह आसान नहीं है।” नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग सरकार ने 26 मई, 2014 को शपथ लिया था।

LIVE TV