अमेरिका के खास कार्यक्रम में उड़ान भरेगा भारत का यह मानवरहित हेलीकॉप्टर, जाने क्या है खासियत

आईआईटी कानपुर की ओर से बनाया गया मानवरहित हेलीकॉप्टर अमेरिका में 20-20 फस्ट रिस्पोंडर्स यूएएस(अनमैंड एयरक्राफ्ट सिस्टम) इंड्योर चैलेंज में जनवरी में जलवा बिखेरते नजर आएगा। इसकी खासियत यह है कि यह हवा में स्थिर रहकर किसी भी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पता कर सकता है।

यह हेलीकॉप्टर बाढ़, तूफान और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में फंसे लोगों की जानकारी दे सकता है। इसी के साथ इसकी खासियत है कि यह उन आपदाओं में फंसे लोगों तक भोजन, दवाएं और अन्य जरूरी सामान पहुंचा सकता है। यह हेलीकॉप्टर 4-5 किलो का वजन लेकर एक घंटे तक उड़ सकता है। वहीं यह सेंसर की मदद से रास्ता बदलने में माहिर है जिससे यह चट्टान, पेड़ या पहाड़ आने पर रास्ता बदल सकता है।

आईआईटी की एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर अभिषेक की ओर से बताया गया कि जनवरी में होने वाली इस चैंपियनशिप में मानव रहित यानों को शामिल किया जाता है। खासकर वह यान जो 4 किलो से ज्यादा वजन उठाने का टास्क पूरा कर सकें।

LIVE TV