अमृतलाल भारती के घर पहुंचे CM योगी, परिवार संग किया भोजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर पहुंचकर उन्होंने अमृतलाल भारती के घर जाकर खाना ​खाया। सहभोज कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर के झुगिया गेट पर अमृत लाल भारती के परिवार संग भोजन कर सीएम योगी ने कहा, “मैं मकर संक्रांति के अवसर पर अपने अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता अमृतलाल भारती और उनके परिवार को हृदय से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे अपने घर में खिचड़ी सह-भोज पर आमंत्रित किया।” सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के प्रण को चरितार्थ करते हुए भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया।

Image

जानकारी के अनुसार दलित के घर खिचड़ी खाने की परंपरा करीब 40 वर्ष पुरानी है। मुख्यमंत्री पूर्व में भी इस परंपरा का निर्वहन करते रहे हैं। उनसे पूर्व में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ इस परंपरा का निर्वहन करते रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अमृत लाल का परिवार सुबह से उत्साहित था। घर में सुबह से तैयारी की जा रही थी। अमृत लाल भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं। उनका परिवार करीब 30 वर्षों से गोरखनाथ मंदिर से जुड़ा हुआ है।

LIVE TV