भ्रष्टाचार में डूबी रावत सरकार को बीजेपी दिखाएगी बाहर का रास्ता

अमित शाहनई दिल्ली। उत्तराखंड की जनता से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपील की है कि वे हरीश रावत की सरकार को सत्ता से बाहर करें और राज्य में कमल को खिलने का मौका दें।

अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल

रिषिकुल मैदान में शनिवार को पार्टी की शंखनाद रैली से चुनावी बिगुल फूंकते हुए शाह ने कहा, ‘केन्द्र में भाजपा सरकार आने के साथ यह आदर्श स्थिति होगी अगर इस राज्य में भी भाजपा की सरकार बने।

इससे केन्द्र द्वारा इस राज्य के लिए बनाई गई विकास योजनाओं को सहज लागू करना सुनिश्चित होगा।’ लोगों से ‘घोटालों में फंसी इस भ्रष्ट सरकार’ से छुटकारा पाने का आह्वान करते हुए शाह ने कहा कि यदि वे विकास चाहते हैं तो उन्हें 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों में इसे उखाड़ फेंकना चाहिए और कमल खिलाना चाहिए।

उत्तराखंड में भाजपा पर ‘लोकतंत्र की हत्या’ करने का आरोप लगाने के लिए कांग्रेस का उपहास करते हुए शाह ने कहा कि लोगों को 25 जून का दिन कभी नहीं भूलना चाहिए जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था।

उन्होंने कहा, ‘आपको उन लोगों को कभी माफ नहीं करना चाहिए जिन्होंने इमरजेंसी लगाई और लोकतंत्र की हत्या की एवं मीडिया को सत्ता का असहाय मुखपत्र बनाकर रख दिया था।

अमित शाह ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने उतराखंड के बेहतर भविष्य के लिए भव्य योजनाएं बनाई हैं। शाह का कहना है कि इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से तभी क्रियान्वित किया जा सकता है, जब राज्य में भाजपा सरकार हो। इसी के साथ शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को भी निशाने पर लिया।

LIVE TV