अब भारत कूटनीति के मोर्चे पर करेगा चीन का घेराव, पहली बार इस मसले पर उठाया सवाल

चीन को सबक सिखाने को लेकर भारत लगभग सभी मोर्चों पर उसका घेराव करने के प्रयास में लगा हुआ है। लद्दाख में चीन की हेकड़ी को कम करने के लिए भारत ने 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। वहीं चीन को घेरने की अगली कड़ी में भारत ने कूटनीतिक हथियार भी उठा लिया है।

आपको बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग में चीन के नए सुरक्षा कानून पर चुप्पी साधने वाले भारत ने अब इशारों में ही इस कानून पर सवाल उठाए हैं। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद जिनेवा में कहा कि हॉन्ग कॉन्ग को स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन बनाना चीन का घरेलू मसला है। हालांकि भारत हाल ही की घटनाओं पर करीबी से नजर रखे हुए है। संयु्क्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजीव चंदर की ओर से कहा गया कि, ‘हम हाल की इन घटनाओं पर चिंता जताने वाले बयान सुन चुके हैं। अब उम्मीद है कि संबंधित इन बातों का ध्यान रखेंगे और इसका उचित, गंभीर और निष्पक्ष समाधान करेंगे।’

भारत ने यह बयान मानवाधिकार स्थिति पर हो रही चर्चा के दौरान बोला। यह पहली बार हुआ है जब भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे पर बोला है।

LIVE TV