अब बिना दुकानदार के भी खरीद सकते हैं Xiaomi के स्मार्टफोन…

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय मोबाइल बाजार में ऑफलाइन उपस्थिति को लेकर बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही पूरे भारत में एमआई एक्सप्रेस कियोस्क खोलने वाली है।

 

 स्मार्टफ़ोन

 

 

जहां शाओमी के इन कियोस्क सेंटर पर वेंडिंग मशीन होगी जिसमें शाओमी के फोन, हेडफोन और एक्सेसरीज होंगे और लोग आसानी से पैसे देकर स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।

 

जानिए व्हाट्सऐप में लगी सेंध, फोन में इंस्टॉल हुआ जासूसी वाला सॉफ्टवेयर…

 

बता दें की शाओमी ने अपने एक बयान में कहा है कि उसके इस कदम से ऑफलाइन बाजार में कंपनी की पकड़ मजबूत होगी। साथ ही ग्राहकों को भी फोन और एक्सेसरीज खरीदने में सहूलियत होगी। कंपनी के बयान के मुताबिक शुरुआती दौर में वेंडिंग मशीन मेट्रो शहरों में लगाई जाएंगी लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार अन्य शहरों में भी किया जाएगा।

लेकिन पेमेंट को लेकर कंपनी ने कहा है कि कियोस्क सेंटर पर वेंडिग मशीन में पेमेंट के लिए कैश, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई पेमेंट का विकल्प मिलेगा।

जहां शाओमी ने कहा है कि प्रमुख जगहों पर वेंडिंग मशीन लगाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसकी जानकारी ग्राहकों को शाओमी की वेबसाइट के जरिए दी जाएगी। शाओमी की वेंडिंग मशीन मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, टेक पार्क और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर लगाई जाएंगी।

शाओमी ने अपनी हाल ही में वाय सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में  रेडमी वाय3 को लॉन्च किया है जो कि पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी वाय2 का अपग्रेडेड वर्जन है। रेडमी वाय3 की खासियतों की बात करें तो इसमें 4000 एमएएच की बैटरी के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

दरअसल फोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। यह फोन बोल्ड रेड, प्राइम ब्लैक और एलिगेंट ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा।
लेकिन फोन में एक बार में 2 सिम कार्ड के साथ एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए आपको तीन स्लॉट मिलेंगे। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर 632 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित एमआईयूआई 10 मिलेगा। फोन पर पानी के हल्के छींटे का असर नहीं होगा। इसके लिए फोन में पी2आई कोटिंग दी गई है।

 

LIVE TV