अब पलक झपकते ही हाथ में होगा ट्रेन का टिकट

एजेंसी/ticket counter queueइलाहाबाद।

जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए इलाहाबाद जंक्शन समेत उत्तर मध्य रेलवे एनसीआर के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ऑटामेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगने जा रहे हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस मशीन के लग जाने के बाद यात्रियों को लाइन में लगने की बजाय सीधे इस मशीन से टिकट मिल जाएगी। 

इन जगहों पर लगेंगी एटीवीएम 

सूत्रों के मुताबिक एनसीआर के प्रमुख स्टेशनों पर एटीवीएम लगाए जाने का काम जल्द शुरू होगा। एनसीआर के इलाहाबाद, कानपुर, मथुरा, आगरा कैंट, झांसी, ग्वालियर, अलीगढ़, इटावा, धौलपुर, मिर्जापुर आदि स्टेशनों पर कुल 222 एटीवीएम लगने हैं। 

इलाहाबाद जंक्शन पर लगेंगे 6 एटीवीएम

सूत्रों के अनुसार पहले चरण में यहां कुल 77 एटीवीएम प्रस्तावित है। इसमें से छह इलाहाबाद जंक्शन पर लगेंगे। इलाहाबाद जंक्शन पर तीन एटीवीएम सिविल लाइंस और तीन सिटी साइड में लगाने की तैयारी रेलवे ने की है। गौरतलब है कि एटीवीएम लग जाने के बाद यात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। 

ऐसे मिलेगा टिकट

सूत्रों के अनुसार एटीवीएम के इस्तेमाल का तरीका भी बेहद आसान है। इसके लिए यात्रियों को रेलवे एक कार्ड मुहैया कराएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्ड एटीवीएम के सेंसर पर रखना होगा। फिर भाषा एवं जोन का चयन कर यात्रियों को गंतव्य स्थान रूट एवं श्रेणी चुननी होगी। इसके बाद एकल वापसी एवं बच्चे व्यस्क के ऑप्शन का इस्तेमाल कर टिकटों की संख्या दर्ज करनी होगी। पल भर में प्रिंटेड टिकट यात्रियों के सामने होगा। कुछ मशीनें ऐसी रहेंगी जिसमें कैश डालने की भी व्यवस्था रहेगी। 

LIVE TV