अब परिवार के साथ समय बिता सकेंगे पुलिसकर्मी, साप्ताहिक अवकाश समेत मिलेंगी ये छुट्टियां

लगातार ड्यूटी पर होने के कारण पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर इसका गहरा पड़ रहा है। काम के बोझ के चलते पुलिसकर्मियों को ठीक से परिवार के साथ वक्त बिताने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सी सिलेंद्र बाबू ने साप्ताहिक अवकाश, जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर छुट्टी देने की पहल शुरू की है।

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सी सिलेंद्र बाबू ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर आदेश दिया है कि पुलिस कर्मियों को अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने और अपने परिवार के साथ समय बिताने में सक्षम बनाने के लिए हर हफ्ते अनिवार्य रूप से एक दिन का अवकाश दिया जाना चाहिए। महानिदेशक ने अपने आदेश में अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस कर्मचारियों को उनके जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी छुट्टी दी जाए ताकि वे लोग अपने परिवार के साथ इस दिन को मना सकें।  

आदेश में यह भी कहा गया है कि जो कर्मचारी अपने अवकाश के दिन ड्यूटी पर रहते हैं, उन पुलिसकर्मियों को ओवरटाइम ड्यूटी भत्ते का भुगतान किया जाना चाहिए। महानिदेशक (डीजीपी) सी सिलेंद्र बाबू ने शहरों में पुलिस आयुक्तों और जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) को इन निर्देशों को बिना किसी लाग लपेट के लागू करने के निर्देश दिए हैं। 

LIVE TV