अब आप भी घूम आइये इन शानदार जगह, IRCTC दे रहा हैं लाजवाब ऑफर…

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) गुवाहाटी, शिलॉन्ग के लिए कोलकाता से 10 अगस्त को एक विशेष यात्रा का आयोजन करने जा रही है. आप चाहें तो इस यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं.

घूम

देखा जाये तो यह यात्रा पांच दिन और चार रातों के लिए होगी. यात्रियों को प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन इंडिगो द्वारा भेजा जाएगा. पैकेज मूल्य के तहत ही यात्रियों को तीन सितारा होटल में रहने एवं भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

आपके पास अगर है ये डिग्री तो अब इन आसान तरीकों से मिलेंगी सरकारी नौकरी…

बता दें की नॉर्थ-ईस्ट के इस विशेष पैकेज के लिए आईआरसीटीसी डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 21,639 रुपये प्रतिव्यक्ति ले रही है. जबकि ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 19,819 रुपये प्रतिव्यक्ति के हिसाब से देने होंगे.

लेकिन अगर आप बच्चों को साथ ले जाना चाहतें हैं तो आपको 16,179 रुपये देने होंगे. यदि आप बच्चे के ठहरने का इंतजाम अपने साथ ही करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 10,589 रुपये देने होंगे.

पैकेज के हिसाब से डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी का बंदोबस्त किया जाएगा. यदि आपने डबल ऑक्यूपेंसी के लिए बुकिंग की है तो आपको उसी के हिसाब से सुविधाएं मिलेंगी. यात्रियों के ठहरने का इंतजाम गुवाहाटी के एसजे इंटरनेशनल गुवाहाटी और शिलॉन्ग के ऑर्चिड एनेक्स होटेल में किया जाएगा.

जहां यात्री पहले दिन कोलकाता से सुबह 6.30 बजे गुवाहाटी के लिए इंडिगो फ्लाइट से रवाना होंगे. यात्रियों को सबसे पहले शिलॉन्ग की उमियम झील के आकर्षक दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद उन्हें डॉन बॉस्को म्यूजिय, लेडी हायदरी पार्क और वॉर्ड्स झील भी लेकर जाएंगे.

दूसरे दिन यात्रियों को एलिफांटा फॉल्स, नोहकलिकाइ फॉल्स, मॉस्माई गुफा, ईको पार्क, सेवेन सिस्टर्स फॉल्स और रामकृष्ण मिशन जैसी जगहों के भी दर्शन कराए जाएंगे.

दरअसल चौथे दिन यात्रियों को एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव मावलीनॉन्ग के लिए रवाना किया जाएगा. रात के डिनर के बाद उन्हें अगली सुबह कामाख्या मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे और आखिर में उन्हें कोलकाता के लिए फ्लाइट से वापस भेजा जाएगा.

 

LIVE TV