अपराधियों के हौसले हुए बुलंद , फ्रेचाईजी के आफिस के अंदर लाखों की लूट…

PLACE-AMETHI

 REPORT-LOKESH TRIPATHI

 

जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर परवान चढ़े हुए हैं कि अमेठी में पुलिस का इकबाल अपराधियों के मंसूबों पर किसी भी तरीके से लगाम कस पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। जिसका जीता जागता प्रमाण यही है कि अब अपराधी डकैती जैसी घटना को अंजाम देने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे। दिनदहाड़े डकैती जैसी घटना को अंजाम दे डाल रहे हैं।

 

 

 

यह घटना अमेठी जिले के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र से सामने आई है । जहां पर मुंशीगंज के एचएएल गेट जैसे VIP इलाके में  सलवा एग्रो हैचरिज फ्रेचाईजी के नाम की एक कंपनी की पंचायत  खुली हुई है।

 

उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड के भविष्य निधि घोटाले के विरोध में कर्मचारियों ने किया बहिष्कार…

जिसमें आज सुबह फ्रेचाईजी के आफिस के अंदर दो नकाबपोश बदमाशों ने असलहे की नोंक पर आफिस के कैशियर सहित कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट कर हवाई फायरिंग करते हुए कमरे मे बंद कर दिए, और कैशियर से करीब 10  लाख  रुपये की रकम को बदमाश लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ख्याति गर्ग और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के साथ घटना स्थल का मुआयना किया । इस घटना को काफी संवेदनशील घटना करार देते हुए जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का भरोसा जताया है।

वही अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि सलवा एग्रो हैचरिज की एक आफिस व फ्रेचाईजी है जिसमें 12 कर्मचारी रहते हैं। बताया जा रहा है की सुबह दो लोग आते है और आफिस के बाहर एक कर्मचारी बैठे रहते हैं।

दोनों अदरं जाते हैं और अंदर मौजूद कुछ कर्मचारी के साथ मारपीट कर हवाई फायरिंग करते है और कमरे मे बन्द कर देते हैं।  फ्रेचाईजी के कैशियर को लेकर नीचे आते है और कैशियर से पैसे निकलवाऐ और पैसे लेकर बदमाश चले गए। लूटा गया रुपया करीब 10 लाख की रकम बताई जा रही है । प्रार्थना पत्र प्राप्त हो चुका है ।अग्रिम कारवाई की जा रही है। कमरे मे ये 12 कर्मचारी थे और बदमाश दो थे सभी कर्मचारियों से  पूछताछ की अलग अलग की जा रही है । सभी लोग अलग अलग बयान दे रहे है । प्रकरण संदिग्ध प्रतीत लग रहा है । लेकिन पूछताछ की जा रही है और जांच चल रही है।।जांच होने के बाद अग्रिम कारवाई की जायेगी।

वही फ्रेचाईजी मालिक महफूज ने बताया की सुबह हमको जानकारी फोन से प्राप्त हुई कि दो बदमाशों ने फ्रेचाईजी से 10 लाख रुपये की लूट की है। हमने उनको डायल 100 नं० पर सूचना देने को कहा,पुलिस पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच मे जुट गई ।

 

LIVE TV