अटल के चहेते लड्डू पांडे निकले मोदी की मां से मिलने, पैदल जायेंगे गुजरात

 

मांलखनऊ। सेन्ट्रल बार एसोशिएसन के पूर्व महासचिव व उपाध्यक्ष तथा हजरतगंज वार्ड के पूर्व पार्षद ने अपनी मॉ और नारी सशक्तिकरण के लिये एक अलग ही जिद ठानी है। सन् 2003 में अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर 4 टन (4242 किलो) का लड्डू बना कर लिम्का बुक रिकार्ड में स्थान बना चुके नृपेन्द्र पाण्डेय जिन्होंने अटल प्यार से लड्डू पाडे पुकारते थे ने अपनी मॉ लल्ली पाण्डेय के आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी की मॉ हीराबेन का आशीर्वाद प्राप्त करने का संकल्प किया।

मोदी की मॉ से मिलने के लिये नृपेन्द्र 6 अक्टूबर को दो सहयोगियों के साथ गुजरात के गॉधी नगर की पैदल यात्रा पर निकलेंगे। सुबह 10 बजे दिवानी कचहरी से शुरू होने वाली इस पदयात्रा को अधिवक्ताओं का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। यात्रा में नृपेन्द्र के साथ ड्राइवर संजय और एक साथी वकील रहेंगे जो साथ चल रही कार में बैठ कर यात्रा के सामान की रखवाली करेंगे। कानपुर, झाँसी, शिवपुरी, कोटा, उदयपुर, श्यामलाजी बार्डर, हिम्मत नगर के रास्ते से होते हुए 25 दिनों में गॉधी नगर पहुंचने की बात करते हुए लड्डू पांडे ने कहा कि वो हीराबेन के लिये रुद्राक्ष और तुलसी की माला ले कर जा रहे है। पदयात्रा के माध्यम से संदेश देने की बात का जवाब देते हुए नृपेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कहे अनुसार मैनें और मेरी पत्नी ने देहदान कर दिया है और अपनी यात्रा में मैं नारी का सम्मान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, नियोजित परिवार, स्वच्छ भारत, प्रदूषण हटाओं, वृक्षारोपड़ जैसे ज्वलंत मुद्दों को जनता से सांझा करता चलूंगा ।

LIVE TV