अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो फतेहाबाद रोड स्टेशन आगरा का पहला मेट्रो स्टेशन होगा निर्माण…

अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो फतेहाबाद रोड स्टेशन आगरा का पहला मेट्रो स्टेशन होगा। यह स्टेशन टीडीआइ माल के समीप होगा। इस स्टेशन के बाद बसई और ताज पूर्वी गेट स्टेशन बनेंगे। यह तीनों स्टेशन एलीवेटेड हाेंगे। उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम जल्द मिट्टी के नमूने लेगी। यह कार्य दो से तीन सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा। आगरा मेट्रो की लंबाई तीस किमी होगी। पहला कॉरिडोर 14 और दूसरा कॉरिडाेर 16 किमी लंबा होगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा कॉलेज स्टेशन पर पहला और दूसरा कॉरिडोर मिलेगा। यहां पर अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक होगा।

जुटाए जा रहे हैं नक्शे

यूपीएमआरसी की टीम फतेहाबाद रोड व उसके आसपास के क्षेत्रों के नक्शे जुटा रही है। यह नक्शे एडीए, जल संस्थान, नगर निगम, जल निगम से मांगे गए हैं। वहीं मोबाइल कंपनियों से भी जानकारी मांगी गई है। इससे टेलीफोन लाइन, पानी, सीवर, नाला सहित अन्य लाइनों की जानकारी हो सकेगी।

18223 पौधे लगाने होंगे 

सुप्रीम कोर्ट ने बंदिशें लगाकर यूपीएमआरसी को मेट्रो ट्रैक बिछाने की अनुमति दी है। इसमें कम से कम पौधे काटने की बात कही गई है। दोनों ट्रैक बिछाने में 1823 पौधे कटाने होंगे। कुछ पौधे काे दूसरे स्थल पर शिफ्ट भी किया जाएगा। वहीं कोर्ट के आदेश पर यूपीएमआरसी को 18223 पौधे लगाने होंगे। तीन साल तक इनकी देखभाल भी करनी होगी।

LIVE TV