चुनावी सीजन में अखिलेश को फिर आयी मुजफ्फरनगर की याद

 

अखिलेश यादवमुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर पहुंचे| मुख्यमंत्री जिले के नसीरपुर गांव में स्व. नारायण सिंह की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे| उन्होनें पूर्व सांसद स्व. संजय चौहान की प्रतिमा का अनावरण भी किया| मुजफ्फरनगर को सीएम ने करीब एक हजार करोड़ की सौगात दी है|

अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर दौरा

यहां आकर मुख्यमंत्री ने जनता को कई सारे तोहफे बांटे। छात्रों को लैपटॉप और साइकिल बाँटने के साथ-साथ मुजफ्फरनगर को 24 घंटे बिजली देने का वादा भी किया।

इस मौके पर सीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि  भाजपा के लोग भाई चारे के दुश्मन हैं| इन्होंने देश को पीछे कर दिया| सबसे बड़ा पलायन वाला नेता भाजपा के पास है जोकि पलायन करके यूपी में पहुंच गया|

उन्होंने कहा कि अच्छे दिन वाला नारा एक बार चलेगा, बार-बार नहीं चलेगा| बीजेपी अपने काम गिना ले और हम अपने काम गिन लेंगे, तो बीजेपी पीछे छूट जाएगी| बीजेपी ने देश को हर चीज में पीछे कर दिया|

उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी के 70 से ज्यादा एमपी हैं, बताओ इन्होंने किसानो की कितनी मदद की है| बसपा के बारे में चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि अब तो लोग कहते हैं कि, बसपा का क्या होगा पता नहीं?

वैसे तो सत्ता संभालने के बाद अखिलेश तीन बार मुजफ्फरनगर आ चुके हैं लेकिन राजनीति के लिहाज़ से उनका यह दौरा सबसे अहम है| मुख्यमंत्री ने अपने इस दौरे से केवल सहारनपुर ही नहीं बल्कि पूरी पश्चिमी यूपी को साधने की कोशिश की है।

LIVE TV