सीएम योगी के “अब्बाजान” वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा BJP का जाना तय

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला, 14 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘अब्बा जान’ वाले बयान का अप्रत्यक्ष रूप से जवाब देते हुए कहा, “बीजेपी का जाना तय है, इसलिए सरकार के मुखिया की भाषा बदल गई है.”


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “अभी तक ये सरकार नाम बदल रही थी, रंग बदल रही थी, सपा के काम पर अपना नाम लगा रही थी। उन्होंने कहा, “दुनिया में जो विकास हुआ है, उनकी तस्वीरें लगाकर बीजेपी मीडिया सेल ने युवाओं को सोशल मीडिया पर बीजेपी के सीएम को विकास दिखा दिया है.” उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी एक भी काम नहीं बता सकते हैं, जिसका शिलान्यास उन्होंने किया हो और उसी का उद्घाटन भी।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को अपना चिह्न बुल्डोजर रख लेना चाहिए, क्योंकि यहीं इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। योगी सरकार की बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “जो अधिकारी चुपचाप कानून कागज पर घुमा रहे हैं उनकी लिस्ट सपा ने बनाई है. वे ये नहीं सोचें कि वह बच जाएंगे. 80-90 साल से जो लोग रह रहे हैं उनके भी घर पर बुल्डोजर चला दिया, ये कहां का कानून है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि इनके पास अपने नेताओं को सम्मान देने के लिए कुछ भी नहीं है, सपा का काम चुराकर अपने नेताओं के नाम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का 25 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया था,

आज इतना समय गुजरने के बाद भी ये सरकार वाजपेयी के नाम पर यूनिवर्सिटी नहीं बना पाई।अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, सरकार ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी, लेकिन कब करेंगे नहीं बता रहे हैं, सरसों का तेल महंगा, डीजल-पेट्रोल महंगा, रसोई गैस महंगी, चारों तरफ सिर्फ महंगाई व बेरोजगारी की मार है, जिससे जनता त्रस्त हैं।

LIVE TV