सीएम अखिलेश का संकेत मेरे लिए आदेश – शिवपाल

अखिलेश और शिवपाललखनऊ। समाजवादी पार्टी में सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बीच हुई अनबन शांत होती दिखाई दे रही है। शुक्रवार को दोनों ने मुलाकात की जिसके बाद अखिलेश और शिवपाल के बीच हुए मनमुटाव दूर होने की बात सामने आ रही है।

अखिलेश और शिवपाल के बीच सुलह

यहां दोनों के बीच लगभग एक घंटे की मुलाकात हुई। इसमें कई मुद्दे पर चर्चाएं हुईं। मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएम अखिलेश का संकेत मेरे लिए आदेश के बराबर है।

यह भी पढ़े – चौकीदार की पिटाई पर केंद्रीय मंत्री ने माफी मांगी

उन्होंने इसके बाद सीएम अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गलत काम करने वाला कितना बड़ा आदमी और अफसर हो उस पर अब कार्रवाई होना तय है।

उन्होंने कहा कि गलत काम करने वाला अगर हमारी पार्टी का हुआ तो उस पर भी कार्र्रवाई होगी।

अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम भी तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि 2017 में सपा बहुमत की सरकार बनाएगी। क्योंकि सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश के लिए बहुत काम किया है।

बता दें, दो दिन पहले शिवपाल सिंह यादव ने किसी बात पर गुस्सा होकर पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही थी।

इसके बाद उनके बड़े भाई व पार्टी मुखियां मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश को सुधर जाने की हिदायत दी थी।

इसी के बाद शुक्रवार को दोनों के बीच एक घंटे तक बैठक चली।

 

 

LIVE TV