अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मची नास्ता लूटने की होड़ ,कार्यक्रम में आये योग गुरु का मोबाइल भी चोरी 

रिपोर्ट – सतीश कश्यप/बाराबंकी 

बाराबंकी जिले में मनाए जा रहे पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर खूब अफरा तफरी मची जब जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान और जिले के आलाधिकारी की मौजूदगी में कार्यक्रम योग कार्यक्रम के दौरान नास्ते की लूट मच गई और योग सिखाने आये योग गुरु का मोबाइल भी चोरी हो गया.

ये सब कैसे हुवा आप खुद तस्वीरे और पीड़ित योग गुरु की पीड़ा सुनिये.

बाराबंकी जिले के जीजीआईसी आडिटोरियम में पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के प्रभारी व वन एवम पर्यावरण, जंतु उद्धान मंत्री दारा सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे हुए थे.

नास्ते की लूट

इस  सामान्य योग कार्यक्रम में मंत्री की उपस्थिति में जिले के डीएम आदर्श सिंह ,एडीएम संदीप गुप्ता, सीडीओ रूपा मेघम, एसडीएम अभय पांडेय ,सीएमओ रमेश चंद्रा सहित जिले के तमाम आलाधिकारियों और बीजेपी के नेताओं ने योगाभ्यास कर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे कार्यक्रम के दौरान कुछ अधिकारी योगा करने के दौरान उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही थी.

तो कोई अधिकारी चुपचाप बैठा नजर आया महिलाओं के साथ साथ स्कूली लड़कियों और लड़कों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ तस्वीरों ने अधिकारियों का मूड खराब कर दिया.

योगाभ्यास खत्म होते ही प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान मंच से लोगो को योगाभ्यास के फायदे और उससे होने वाले शारीरिक फायदे बता रहे थे.

लेकिन मंत्री के भाषण को छोड़ कर सभी लगे ब्रेक फास्ट के टेबल की ओर दौड़ पड़े और लगे नास्ता लूटने जिन्हें आप तस्वीरों में साफ देख सकते है किस तरह से नास्ते के लिये लूट मच गया. बीजेपी के नेताओं के साथ साथ तमाम इसमें अधिकारी और कर्मचारी भी नास्ता लूटते नजर आ रहे हैं.

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बाराबंकी में हुए शराब कांड में मृतको के परिजनों को 2 लाख मुवावजा न मिलने के सवाल पर भी जवाब दिया कहा मामले में लोगों को जरूर मदद मिलेगी पर्यावरण को लेकर जिस तरह से वाटर लेबिल गिरता जा रहा हैं.

बदायूं में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़, एक गिरफ्तार

पेड़ो की कटान पर भी मंत्री ने जवाब दिया फारेस्ट विभाग से परमीशन लेकर एक पेड़ अगर काटते हो तो 10 पेड़ पेड़ लगाने पड़ेंगे नियम भी हैं,सांसद बाराबंकी उपेंद्र के न पहुचने पर बोले पार्लियामेंट में वो हैं.

जल संरक्षण को लेकर भी सरकार गम्भीर हैं ,प्रधानमंत्री ने संदेश दिया हैं पूरे देश को जल संरक्षण के लिए, मंत्री ने जवाब दिया कहा सरकार गम्भीर हैं. इन सभी मामलों पर योग दिवस के मौके पर मंत्री ने कहा पीएम को वो बधाई देते है. उन्होंने योग को अंतरराष्ट्रीय घोषित करवा दिया हैं. योग के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए मंत्री ने कहा नियमित योग करे

LIVE TV