आपके स्मार्टफोन में भी हैं ये खतरनाक एप तो अभी हटायें, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान…

यदि आपके पास भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो यह समझ लीजिए आपको हर दिन एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

भले ही आपको मजाक लग रहा हो लेकिन यही सच भी है कि आप गूगल प्ले-स्टोर से सुरक्षित ऐप डाउनलोड करते हैं लेकिन बाद में पता चलता है कि वह ऐप एक वायरस ऐप था और उसका मकसद आपके फोन में मौजूद निजी जानकारियों को चुराना था।

खतरनाक एप

अभी हाल ही में 6 ऐप्स की पहचान हुई थी जो लोगों के व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेज पढ़ रहे थे, वहीं अब गूगल ने खुद 85 ऐसे एंड्रॉयड ऐप्स को प्ले-स्टोर से हटा दिया है जो लोगों की जासूसी कर रहे थे और ये ऐप्स वायरस से प्रभावित थे।

साथ ही इन ऐप्स को लाखों-करोड़ों बार डाउनलोड्स किया गया है।

क्या है ‘बॉडी लैंग्वेज’ जानें इससे जुड़ी जानकारियां
Trend Micro ने सबसे पहले अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया था जिसके बाद गूगल ने इन ऐप्स को प्ले-स्टोर से हटा दिया है।

इन ऐप्स में गेम, टीवी और रिमोट कंट्रोल जैसे ऐप्स शामिल थे।

ये ऐप्स लोगों के फोन में बिना-मतलब के और वायरस वाले विज्ञापन दिखाते थे। इन 85 ऐप्स में से सिर्फ Easy Universal TV Remote ऐप को ही 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

LIVE TV