हरदोई में आम के बाग़ की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Report-आदर्श त्रिपाठी/हरदोई
यूपी के हरदोई ज़िले में आम के बाग की रखवाली कर रहे एक बुज़ुर्ग किसान का सर किसी भारी चीज से बेरहमी से कुचलकर कर हत्या कर दी गयी। मृतक किसान बाग़ में आम की फसल बचाने के लिए अकेला ही लेटा था।
सुबह जब लोग उधर से निकले तो बाग़ में चारपाई पर पड़ा शव देखकर हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगो ने परिवार और पुलिस को घटना की जानकारी दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से हत्यारे के सबूत तलाशने और छानबीन के बाद शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
आम के बाग़ में सुबह सुबह पुलिस की मौजुदगी और लोगो की भीड़ का यह मामला हरदोई जिले के सण्डीला कोतवाली इलाके की है। दरअसल कस्बे के राजाहाता निवासी करीब 70 वर्षीय किसान अम्बर की इसी बाग़ में किसी भारी चीज से सर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी।
बाराबंकी में शुरू हुआ आम महोत्सव ,विदेशी मेहमानों ने भी उठाया लुफ्त
मृतक किसान ने कसबे के रहने वाले प्रकाश से यह बाग़ लिया था। कसबे के झाड़ी शाह दरगाह के पीछे स्थित आम के बाग की वो रखवाली करते थे। रोज़ की तरह वह बाग में सोए हुए थे।
सुबह उधर से गुज़रे लोगों को अम्बर का शव पड़ा मिला। उसके सर पर किसी भारी चीज़ से वार करके बेरहमी से सर कुचलकर हत्या की गयी थी । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन के बाद शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।