सुनहरा अवसर 8वीं और 10वीं पास वालो के लिए
एजेंसी/ कई बार बहुत से युवकों के साथ ऐसा होता की उनकी कम योग्यता की वजह से उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाता हैं .बहुत सी वैकेंसी 12 वीं बेस पर निकलती हैं.पर यह ऐसा अवसर हैं जिसमें कम योग्यता वाले युवक भी आवेदन कर अपने भविष्य को संभाल सकते हैं आपके लिए ऑफिस ऑफ डिस्ट्रिक जज, मुर्शीदाबाद में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. उम्मीदवार 19 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या : 5
भर्ती पे स्केल : 7100-37600 रुपये पर होगी
पद का नाम: लोवर डिवीजन क्लर्क
पदों की संख्या : 13
पे स्केल : 5400-25200 रुपये
पद का नाम: चपरासी
पदों की संख्या : 20
पे स्केल : 4900-16200 रुपये
योग्यता :मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 8वीं पास
उम्र सीमा: 18 से 40 साल
अधिक जानकारी के लिए-
https://calcuttahighcourt.nic.in/Recruitments_district/pdf_files/not-rec-murshidabad-2016-19042016.pdf.