शनिवार और रविवार को खुलेंगे बैंक, RBI का फैसला
दिल्ली। एक हजार और पांच सौ रुपए के नोट बैन से परेशान आम जनता के लिए राहत की खबर आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ऐलान किया है कि इस शनिवार और रविवार को देशभर के सभी बैंक खुलेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है।
शनिवार और रविवार को राहत
#FLASH Banks to remain open for public on Saturday, November 12 and Sunday, November 13, 2016: RBI after Govt scraps Rs 500/1000 notes
— ANI (@ANI) November 9, 2016
दरअसल, मंगलवार आधी रात से 1000 और 500 के नोट बैन कर दिए गए हैं। आम जनता के पास इसे बदलने के लिए अगले साल मार्च तक वक्त है। लेकिन अचानक सामने आए इस फैसले ने असमंजस का माहौल पैदा कर दिया। तिस पर, बुधवार को बैंक और एटीएम बंद होने की सूचना ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी।
वहीं, 11 नवंंबर से 14 नवंबर तक गुड फ्राइडे, शनिवार, रविवार और गुरुनानक जयंती की छुट्टी ने इस मुश्किल को बढ़ा दिया था। हालात पर गौर करते हुए आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि 12 और 13 नवंबर को बैंक खोले जाएं।