रूस में दूसरी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल हुआ पूरा, वैक्सीन की रजिस्टर कराने की तैयारी शरु

दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में देश भर में वैक्सीन की खोज के लिए पूरी दुनिया जुटी है। इसी बीच रुस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि साइबेरिया वेक्टर इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन का मानव ट्रायल में सफलता मिली है। कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर रूस को दूसरी सफलता प्राप्त हुई है। आपको बता दे रूस वो पहला देश जिसने 11 अगस्त, 2020 को अपनी पहली कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर कराया था।

रूस न्यूज एजेंसी RIA ने आज रूसी उपभोक्ता सुरक्षा प्रहरी के हवाले से जानकारी दी है कि रूस ने साइबेरिया वेक्टर इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन का मानव ट्रायल पूरा कर लिया है। दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार करने के बाद अब रूस फिर से दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन विकसित कर हर देश से अगे निकलने में कामयाब रहा । बता दे रूस की साइबेरिया वेक्टर इंस्टीट्यूट ने इसी महीने की शुरुआत में इस कोरोना वैक्सीन के शुरुआती चरण और दूसरे चरण का ट्रायल पूरी होने की जानकारी दी है।

वही रूस राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने कहा है कि कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ कारगर दूसरी वैक्‍सीन भी जल्‍द पंजीकृत कर ली जाएगी। रूस में दूसरी कोरोना वैक्सीन को लेकर अक्टूबर महीने तक बड़ी खबर आ सकती है। रूस ने दूसरी कोरोना वैक्‍सीन को रजिस्टर कराने की तैयारी पूरी कर ली है। रूस ने बताया है कि 15 अक्‍टूबर को वह कोरोना के खिलाफ दूसरे वैक्‍सीन को रजिस्टर कराएगा। आपको बता दे इस वैक्सीन को साइबेरिया के वेक्टर संस्थान द्वारा विकसित किया गया है।

LIVE TV