रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, भारत में 35 करोड़ लोगों पर आ सकता हैं भारी संकट

जल संकट आने वाले समय में दुनिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकती है. वर्ल्ड वाइड फंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 100 अति महत्वपूर्ण शहर में रहने वाले करीब 35 करोड़ों लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है.

रिसर्च के मुताबिक अगर जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक स्तर पर ध्यान नहीं दिया गया और उसे अनुकूल बनाने की तत्काल कोशिश नहीं की गई तो भारत के ही 30 से ज्यादा शहर भारी जल संकट का सामना करने को मजबूर होंगे.

भारत के जिन शहरों पर जल संकट का सबसे पहले प्रभाव पड़ेगा उसमें मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर, इंदौर, अमृतसर, पुणे, श्रीनगर समेत करीब 30 शहर शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 2050 तक जल संकट चरम पर पहुंच सकता है और इससे करोड़ों लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे.

जिन शहरों में पानी की भारी कमी हो सकती है उसकी सूची में जयपुर 30 लाख आबादी के साथ 45वें नंबर पर है जबकि 20 लाख की जनसंख्या के साथ इंदौर 75वें स्थान पर है. जिन क्षेत्रों में अभी जल संकट 17 फीसदी तक है वहां साल  2050 तक यह बढ़कर 51 फीसदी तक हो सकता है.

इस रिसर्च रिपोर्ट में भारत के जिन शहरों को जल संकट की वजह से अतिसंवेदनशील बताया गया है उसमें अमृतसर, पुणे, श्रीनगर, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई कोझीकोड, वडोदरा, राजकोट, कोटा, अहमदाबाद, कोलाकता, मुंबई, भोपाल, ग्वालियर, दिल्ली, लखनऊ जैसे शहर शामिल हैं.

इस अध्ययन में साल 2030 से 2050 तक के बीच जिन शहरों को जल संकट को लेकर सबसे जोखिम वाले हिस्से में रखा गया है उसमें अहमदाबाद, अमृतसर, चंडीगढ़ जैसे शहर प्रमुख हैं.

बता दें कि रिसर्च करने वाली संस्था वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) कंपनियों और निवेशकों को दुनिया भर में पानी की कमी, संकट, मूल्याांकन, और मूल्य निर्धारण में मदद देती है. WWF के इंडिया प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ सेजल वोरा ने कहा कि भारत किस तरह से स्थायी जलसंकट का सामना कर रहा है और इन शहरों का भविष्य क्या हो सकता है इस पर अब गहन मंथन करने की जरूरत है.

वैसे मीठे जल के संरक्षण की योजना को लेकर स्मार्ट शहर बनाने की योजना की तारीफ भी की गई है. विश्लेषण में कहा गया है कि जल का प्रबंधन और समग्र ढांचे का विकास इसमें शामिल है जिससे जल संतुलन को बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

LIVE TV