मंगल गृह पर मिले ये निशान बयां कर रहे हैं एलियंस की कहानी, NASA के भी उड़े होश..

ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि नासा की ओर से जारी तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा रहा है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के स्पेसक्राफ्ट मार्स रेकनाइसेन्स ऑर्बिटर ने मार्स पर एक सर्कल खोजा है।

इससे पहले नासा ने मार्स पर ऐसे कोई भी सर्कल नहीं ढूंढा है। इस चित्र को मार्स की खोज करने के लिए नासा द्वारा भेजे गए मल्टीपरपस स्पेसक्राफ्ट MRO ने भेजा है।

मंगल गृह

दरअसल, मंगल ग्रह पर जीवन के अस्तित्व को लेकर सिर्फ अंदाजा ही लगाया जाता रहा है। नासा इससे पहले भी मंगल ग्रह पर एलियन और उनके मकान दिखने का दावा कर चुका है।

नासा का कहना है कि उनके इस स्पेसक्राफ्ट के पास सबसे अच्छा कैमरा है।

इन 11 सालों में इस स्पेसक्राफ्ट ने डीटेल्ड 90 हजार फोटो ली हैं। नासा फिलहाल इस अनोखे निशान की जांच कर रहा है जो मार्स के साउथ पोलर लेयर्ड एरिया में मिला है।

मृत लड़की की आत्मा ने पड़ोसियों से कही ऐसी बात, जिसने खोल दिया उसकी मौत का राज…

नासा के वैज्ञानिकों का मानना है की इस क्रेटर को एलियन द्वारा छोड़ा गया है। हालांकि यह कहां तक सच है कुछ कहा नहीं जा सकता है।

इसके मार्स रेकनाइसेन्स ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट ने रेड प्लैनेट के 50,000 चक्कर लगाए हैं।

इस ऑर्बिटर को नासा ने 2006 में भेजा था और इसके साथ ही स्पेस एजेंसी ने एक एनिमेशन भी जारी किया है जसिमें 11 साल के ऑब्जर्वेशन को दिखाया गया है।

 

LIVE TV