भारी बारिश के बीच मसूरी भद्राज मेले का धूमधाम के साथ हुआ समापन

रिपोर्ट – सुनील सोनकर    

उत्तराखंड : मसूरी में भारी बारिश  के बीच शनिवार को देर शाम को भद्राज देवता का दो दिवसीय मेला, पारंपरिक रीति रिवाज एवं देव दर्शन के साथ समाप्त हो गया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भद्रराज के दर्शन किए व प्रसाद ग्रहण किया। वहीं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ लोक नृत्य किया।

भारी बारिश के बीच मसूरी भद्राज मेले का धूमधाम के साथ हुआ समापन

इस मौके पर मनोज सागर के साथ अन्य लोक कलाकारों के भद्राज देवता के गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। प्रतिवर्श भाद्रपद की पहली तिथि को लगने वाले भद्राज देवता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले सब उफान पर…

दो दिनों तक चले भ्रदाज देवता मेले में मसूरी देहरादून, जौनपुर, विकास नगर, जौनसार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भारी बारिश के बीच पहाड़ी रास्तो से होते हुए मंदिर पहुंचे और दूध, मक्खन व घी आदि से भगवान भद्राज की प्रतिमा का अभिशेक किया व परिवार तथा पशुधन की सुरक्षा की मन्नतें मांगी।

भारी बारिश के बीच भी श्रद्वालु लाइन में खड़े होकर भगवान भद्राज के दर्केशनों के लिये देर शाम तक लाइन में लगे रहे।

मसूरी विधायक गणेश जोशी,पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता व सभासद जसबीर कौर भी मंदिर पहुंचे और भगवान भद्राज कर आर्शीवाद लिया। भद्राज समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल द्वारा विधायक गणेश जोशी से समुख चार सुत्रीय माग पत्र रखा गया|

जिसपर विधायक द्वारा पूर्व में 10 लाख रुपए देने की घोशणा के साथ 10 लाख रूपये देने और मंदिर के चारो ओर रेलिंग लगवाने की घोशणा की।

भारी बारिश के बीच मसूरी भद्राज मेले का धूमधाम के साथ हुआ समापन

वही उन्होने मंदिर समिति से भद्राज मेले के दौरान श्रद्वालुओं को दी जानी वाली मूलभूत सुविधाओं के साथ दुधली से मंदिर के बीच शौचालय बनाने के निर्देश भी दिये। उनके द्वारा मंदिर व मेला परिसर के लिए पानी की व्यवस्था हेतु रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाने के लिए मंदिर समिति को सुझाव दिया| उन्होने कहा कि जल्द भद्राज मेले को पर्यटन मेले में शामिल करने का प्रयास करेगे।

IBPS जॉब 2019 : निकली हैं बंपर भर्तियां, जानिए कैसे करें अप्लाई

मसूरी पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा भद्राज के क्षेत्र को पर्यटन की दृश्टि से विकसित करने के साथ दुधली गांव से भद्राज मंदिर तक पेयजल लाइन को विछाने के लिये  करीब 1500 पाइप देने कि घोषणा की।

LIVE TV