भारत पर मंडराया कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, पिछले 24 घंटों में आए इतने… नए केस

भारत में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. देश में अभी तक इस महामारी के कारण करीब 1.14 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 75.5 लाख लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. देश में वर्तमान में 7.7 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है. वहीं, 66.6 लाख लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.

पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो देश में 579 मरीजों की मौत हो गई और 55,722 नए मामले सामने आए. दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3299 नए मामले सामने आए हैं और 28 मरीजों की मौत हुई है.

सोमवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े…24 घंटे में मिले नए मरीजों की संख्या- 55,722

24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा- 579

कुल कोरोना मामले- 75,50,273

एक्टिव केस- 7,72,055

ठीक हो चुके लोग- 66,63,608 

कुल मौतें- 1,14,610

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत के 22 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 से कम एक्टिव केस हैं. केवल केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 18 अक्टूबर तक कोविड के लिए कुल 9,50,83,976 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,59,786 सैंपल की टेस्टिंग रविवार को की गई.

हरियाणा में किसी की मौत नहीं
हरियाणा में पिछले साढ़े चार महीनों में ऐसा पहला दिन आया जब कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. राज्य में रविवार को इस महामारी के 952 नए मामले सामने आए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृतकों की संख्या 1,640 है. 

LIVE TV