बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने का मामला सामने आया, VHP और बजरंगदल ने सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने इस मामले में जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल का आरोप है कि बुधवार को बदरीनाथ धाम में एक समुदाय के लोगों की ओर से समूह में ईद की नमाज पढ़ी गई है। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा होती रही। इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचे पर्यटन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
आरोप में कहा गया है कि बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ी गई है। धाम में तीर्थ यात्रा पूरी तरह से बंद है। किसी को भी बदरीनाथ के दर्शन की अनुमति नहीं है, ऐसे में एक समुदाय के लोगों की ओर से कैसे धाम में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। विहिप के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा है कि बदरीनाथ धाम हिंदुओं का पवित्र स्थल है। यहां पर जानबूझकर नमाज पढ़ी गई। इससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। बदरीनाथ धाम में मांस मदिरा और दूसरे धर्मों की गतिविधियों पर प्रतिबंध है। विहिप और बजरंगदल ने मांग की है कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच कराकर ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ कठोर कर्रवाई की जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।