बड़ी खबर : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फेरा नवाज के मंसूबों पर पानी, बख्श दी कुलभूषण जाधव की जान!

पाकिस्तान के रक्षा मंत्रीनई दिल्ली| पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई फांसी की सजा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है| आसिफ ने जाधव को सजा के खिलाफ 60 दिन के भीतर अपील करने का विकल्प सुझाया है| अगर ऐेसा संभव हुआ तो जाधव की जान बच सकती है|

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान

आसिफ ने कहा कि जाधव मामले में पाकिस्तान ने पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है| आसिफ ने पाकिस्तानी सेनेट में कहा, ‘भारत जाधव की सजा के लिए ‘पूर्व नियोजित’ शब्द का इस्तेमाल कर रहा है| हमने इस मामले में पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है|’

उन्होंने कहा कि हम देश की सुरक्षा के मामले में कोई कोताही नहीं बर्दाश्त करेंगे क्योंकि पाकिस्तान सबसे ज्यादा  आतंकवाद का निशाना बना है|

बता दें कि भारतीय नागरिक जाधव को मौत की सजा सुनाने पर भारत ने विरोध जताया था। भारत ने विरोध में कहा था कि यदि एक भारतीय नागरिक के खिलाफ यह सजा कानून और न्याय के मूल मानदंडों को देखे बिना दी जाती है, तो भारत सरकार और यहां के लोग इसे पूर्व नियोजित हत्या का मामला मानेंगे|

LIVE TV