दिवाली पर CM केजरीवाल ने दिया कारोबारियों को तोहफा, Delhi Bazar Portal किया लॉन्च

दिवाली के मौके पर दिल्ली के व्यापारियों, अद्योगपतियों और कारोबारियों को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन सभी के लिए एक पोर्टल की शुरूआत की है। जिसका नाम “दिल्ली बाजार” है। इसपर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दीवाली के मौके पर मैं दिल्ली के व्यापारियों, कारोबारियों, उद्योगपतियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया हूं। आपके काम को बढ़ाने के लिए दिल्ली बाजार के नाम से एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली की हर छोटी-बड़ी दुकानों को स्थान मिलेगा।

सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस पोर्टल में आप अपने हर उत्पाद को दिखा सकते हैं, जो देश- दुनिया के लोगों तक पहुंचेगा। जितने भी बड़े छोटे बाज़ार हैं वो सब इस पोर्टल में शामिल होंगे। इस पोर्टल से दिल्ली के हर व्यापारी और कोरोबारी का व्यापार ग्लोबल स्केल पर होगा। उन्होंने बताया कि छोटी-बड़ी सभी मार्केट इसमें होंगी आप इस पोर्टल के अंदर जाकर मार्केट के अंदर जाकर दुकान में शॉपिंग करके आ सकते हैं। इस पोर्टल के बहुत से फायदे हैं जैसे दिल्ली के हर व्यापारी उद्योगपति का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंच सकेगा और लोग खरीद सकेंगे। इससे हमारे दिल्ली के लोगों का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंचेगी।

केजरीवाल ने कहा कि इसे स्थानीय स्तर पर भी देखा जा सकता है कि आस-पास, कौन-कौन सी दुकान है और सामान खरीदा जा सकता है। आप चाहे तो बाजार के हिसाब से जाकर मार्केट में वर्चुअल ही घूम सकते हैं या फिर प्रोडक्ट के हिसाब से सर्च कर सकते हैं और सामान खरीद सकते हैं।

LIVE TV