चोरी कबूल करवाने के लिए पुलिस ने अपनाया ऐसा तरीका कि उठ गया सवाल

जकार्ता। इंडोनेशिया की पुलिस ने पूर्वी प्रांत पापुआ में मोबाइल चोरी के एक संदिग्ध से पूछताछ के दौरान सांप का इस्तेमाल किया। यह घटना सामने आने पर प्रांत की पुलिस ने माफी मांगी है। साथ ही इस पूछताछ में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी बात की है।

पापुआ के जयाविजया इलाके के पुलिस थाने में हुई इस पूछताछ का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें संदिग्ध के हाथ बंधे दिख रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी उसके मुंह के सामने सांप ले जाकर उससे चोरी हुए मोबाइल फोनों के बारे में पूछ रहा है।संदिग्ध के मुंह और पतलून में सांप डालने की धमकी दी जा रही है जिससे डरकर वह चिल्ला रहा है।

21 फरवरी को मोदी खोलेंगे अपना झोला, देश के लिए निकलेगी ये चीज…

घटना पर माफी मांगते हुए जयाविजया के पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘जांचकर्ता ने अपने काम को पेशेवर ढंग से अंजाम नहीं दिया। जुर्म कबूल कराने के लिए उसने यह तरीका चुना। वह सांप जहरीला नहीं था।’

LIVE TV