अब चांद पर बैठे लोग कहेंगे- और दिखाओ, और दिखओ

चांद पर ऑनलाइन डिलीवरीनई दिल्‍ली। आज के दौर में घर बैठे शॅपिंग करना काफी आसान हो गया है। ऐसे कई ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं जिन्‍हें आप अपनी रोजमर्रा जिंदगी में इस्‍तेमाल करते रहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनमें से एक ई-कॉमर्स वेबसाइट एक ऐसा कारनामा करने की फिराक में है जिसे जानकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। वह कारनामा चांद पर ऑनलाइन डिलीवरी करने का है।

शायद ही आप यकीन कर पाएं कि आपकी अपनी पसंदीदा ई-कॉमर्स वेबसाइट अब चांद पर डिलीवरी करने की फिराक में है। हाल ही में अमेजॉन कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस ने इस बात का जिक्र किया था। उनके मुताबिक वह चाहते हैं कि अमेजॉन चांद पर डिलीवरी करे।

खबरों के मुताबिक जेफ बेजोस ने इच्‍छा जताई थी कि वह धरती के अलावा अन्‍य ग्रहों और चांद पर अमेजॉन के प्रोडक्‍ट्स की डिलीवरी करना चाहते हैं। उन्‍होंने उम्‍मीद जताते हुए कहा था कि आने वाले साल 2020 तक नासा अन्य ग्रहों पर कार्गो डिलीवरी सर्विस डेमोंस्ट्रेशन के लिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देगा और इस काम में अमेजॉन ‘अर्थ टू मून’ की सर्विस उपलब्‍द्ध करेगा।

इतना ही नहीं उन्‍होंने ‘ब्‍लू मून व्‍ही‍कल’ का भी जिक्र किया था। इसमें उन्‍होंने बताया था कि ‘ब्‍लू मून व्‍ही‍कल’ 10,000 पाउंड का कार्गो ले जाएगा और यह चांद के सनी साउथ पोल के पास लैंड होगा। इस स्‍थान को चुनने के पीछे की वजह बताते हुए उन्‍होंने कहा कि इस स्‍थन पर सूर्य की रोशनी लगातार पहुंचती है। इस वजह से सोलर स्‍पेसक्राफ्ट के सोलर पैनल्‍स अच्‍छी तरह से चार्ज किए जा सकें। साथ ही चांद की सतह पर पहुंचते ही स्‍पेस रिसर्च के लिए रोबोटिक रोवर के ज़रिए सामान डिप्‍लॉय किया जाएगा।

बता दें, अमेजॉन की इस रिपोर्ट को नासा और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पहुंचाया जा चुका है। इस रिपोर्ट में चांद पर सामान की डिलीवरी करने के लिए ‘ब्‍लू ओरीजन व्‍हीकल’ के बारे में सम्‍पूर्ण जानकारी दी गई है।

समय के साथ ये जानना काफी दिलचस्‍प होगा कि जेफ बोजस की यह इच्‍छा कबतक और कैसे पूरी होती है।

LIVE TV