हुर्रियत को याद दिलाई हैसियत, कश्मीरियों ने पीएम मोदी के लिए कही बड़ी बात

नई दिल्ली/श्रीनगर। कश्मीर घाटी में पिछले दिनों हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही जम्मू–कश्मीर के अलगाववादी नेता घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

घाटी में अशांति

कुछ दिन पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर कश्मीर के अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी से शांति की अपील लेकर उनके घर गये गये थे, जिस पर गिलानी ने राजनाथ सिंह के लिए घर के दरवाजे तक नहीं खोले थे।

समय-समय पर अपनी भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर चर्चा में आने वाले गिलानी को इस बार घाटी में मुंह की खानी पड़ी है।

गिलानी ने घाटी में स्कूल बंद रखने का फरमान जारी कर रखा है, जिसका पुरजोर विरोध जम्मू-कश्मीर के शांतिपसंद लोगों ने किया।

हुर्रियत नेता गिलानी कश्मीर में बंद का एलान कर स्कूलों को जबरन बंद करवा रहे हैं। वहीं हुर्रियत के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने अपनी पोती को सुरक्षा में इम्तिहान दिलाया है।

हुर्रियत हड़ताल करवा कर पूरी घाटी के स्कूल पिछले 112 दिनों से बंद करवा चुकी है। पिछले तीन महीनों में अज्ञात लोगों के हाथों 23 स्कूल जल कर ख़ाक हुए हैं।

स्कूली बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। इसी के खिलाफ श्रीनगर के लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। उन्होंने अलगाववादी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी भी की। हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई। प्रदर्शन के दौरान उनकी बस एक ही मांग थी कि स्कूल खुलने चाहिए।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की पोती का स्कूल खुला हुआ हैं। वो आराम से परीक्षा दे रही हैं। ऐसे में हमारे बच्चों का भविष्य क्यों खराब किया जा रहा है। इन लोगों के मुताबिक गिलानी जैसे नेताओं के कारण कश्‍मीर का माहौल बिगड़ा हुआ है। मोदी सरकार की नीतियां इसी वजह से फेल भी हो रही हैं।

एक अखबार की खबर के अनुसार अलगावादी नेता गिलानी की पोती ने अक्टूबर महीने की शुरूवात में स्कूल परिक्षाओं में हिस्सा लिया। यह परीक्षा 1 से 5 अक्टूबर को श्रीनगर के इंडोर स्टेडियम में हुई। DPS स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा के बीच 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए हड़ताल के दौरान परीक्षा करवाई थी।

इसमें 580 छात्रों में से 573 शामिल हुए। जिनमें गिलानी के पुत्र डॉ. नसीम गिलानी की बेटी भी शामिल थी। इस खबर के बाद से गिलानी पर कश्मीर के युवाओं और बच्चों के भविष्य से खेलने के आरोप लग रहे हैं। राज्य बीजेपी के प्रवक्ता तो गिलानी पर दोहरे चरित्र का आरोप लगा रहे हैं।

LIVE TV