आसाराम के पोस्टर शोभायात्रा में लगे

asaram-55e58dee04c0c_l-(1)_56d0ca7658b9eएजेंसी/ जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की झांकियां भी शामिल थीं। झांकियों में आसाराम को निर्दोष कहा गया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी और विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल के चित्र के ही साथ आसाराम की बेगुनाही के बारे में जानकारी दी गई थी।

यही नहीं इस यात्रा में आसाराम समर्थक भी शामिल थे। उन्होंने संत आसाराम को बेगुनाह भी बताया। ट्राॅलियों के ही साथ आसाराम के समर्थक थे जो कि आसाराम का साहित्य बांटते हुए शोभायात्रा में शामिल थे। हालांकि इस यात्रा का आयोजन विहिप की ओर से किया गया था।

आसाराम समर्थकों ने इस शोभायात्रा में अपने रथ को शामिल करने की अनुमति मांगी थी। जिसके बाद उन्होंने आसराम के फेवर में प्रचार भी किया उन्होंने कहा कि आसाराम को केस में फंसाया गया है।

LIVE TV