अब जाके मिली कुमार विश्वास की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार पढ़ें- ताजा ट्वीट

दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में वसुंधरा सेक्टर-3 स्थित कवि कुमार विश्वास के घर से बाहर चोरी की फॉर्च्यूनर कार 8 महीने बाद उत्तर पुलिस ने ढूंढ़ निकाली है। कवि की कीमती और प्यारी कार इसी साल की शुरुआत यानी फरवरी महीने में चोरों उनके घर के बाहर से उड़ा ली थी। कड़ी मशक्कत के बाद यूपी पुलिस ने 8 महीने बाद कार बरामद की है। इस पर अपने चुटीले अंदाज के लिए मशहूर देश के चर्चित कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है किचौर्यकौशल पर उत्तर प्रदेश पुलिस का खोजी प्रयास भारी पड़ा। इसके साथ ही कार को ढूंढ़ने के लिए उन्होंने गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी और उनकी टीम का शुक्रिया भी अदा किया है। 

यहां पर बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 8 महीने बाद कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार बरामद करते हुए एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह के पास से कई गाड़ियां बरामद हुई हैं, वहीं बताया जा रहा है कि इसमें कुमार विश्वास की गाड़ी भी शामिल है। इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया में कुमार विश्वास ने सोमवार को ट्वीट किया है- ‘चौर्यकला विशारद” श्रीमान कामिल उर्फ आमिर, मो०कल्लू उर्फ मोमीन, काला उर्फ आरिफ व नसीबो उर्फ नसीबुद्दीन द्वारा आठ माह पहले मेरे द्वार पर प्रदर्शित चौर्यकौशल पर यूपी पुलिस के खोजी-प्रयास भारी पड़े। अनेक वाहनों के साथ-साथ यह रथ भी बरामद करने के लिए आईपीएस नैथानी व उनकी टीम का आभार।’

गौरतलब है कि गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-3 में रहने वाले कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी उनकी फॉर्च्यूनर कार फरवरी महीने में चोरी हो गई थी। कुमार विश्वास की ओर मामला दर्ज कराने के बाद गाड़ी चोरी होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब 8 महीने बाद शातिर कार चोर गैंग का धर दबोचा है। ये गिरोह पिछले करीब पांच सालों से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय है। अब तक 200 से अधिक वाहन चोरी कर बेच चुका है। लॉकडाउन की वजह से एक पीड़ित वरदान शर्मा की चोरी की हुई फा‌र्च्यूनर कार नहीं बेच सके थे। उनके पास से बरामद अन्य दोनों कारों का विवरण अब तक नहीं मिला है।

बता दें कि फरीदाबाद पुलिस ने पिछले दिनों मणिपुर से एक ऐसे शातिर वाहन चोर रॉबिन को पकड़ा है, जो वाहन चोरी में डॉन बन गया था। रॉबिन की 22 गर्लफ्रेंड हैं, जिनके नखरे उठाने के लिए वह वाहन चोर बन गया। वह मत्रियों और विधायकों की गाड़ियां उड़ा चुका है। फिलहाल गाजियाबाद पुलिस रिमांड पर लेकर रॉबिन से पूछताछ कर रही है।

LIVE TV