‘अगर मैं आतंकवादी बन गया तो जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मोदी होंगे’

सेना में नौकरी मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के टीकमगड़ में रहने वाले सौरभ बिलगैंया नाम के एक शख्स के लिए मोदी भक्ती भारी पड़ गई है। दरहसल सौरभ ने अपने सीने पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान नाम का टैटू गुदवा लिया था, जिसकी वजह से उन्हें सेना में नौकरी नहीं मिल रही है।

सौरभ का कहना है कि उसकी ज़िंदगी का सिर्फ एक ही मकसद है वो है सेना में काम करना पर उनके शरीर पर टैटु होने की वजह से आर्मी उन्हें नौकरी नहीं दे रही है। सौरभ दसवी पास है, सेना में भर्ती होने के लिए कम से कम योग्यता दसवीं होनी चाहिए इसलिए सौरभ ने आगे पढ़ाई नहीं करी। दो साल से सौरभ कलेक्टर से लेकर कोर्ट तक के चक्कर लगा रहा है। लेकिन हर जगह से खाली लौटना पड़ रहा है।

सौरभ ने अपने सीने पर लिखवा रखा है, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, शिवराज मामा और नरेंद्र मोदी का नाम रहेगा।’ टैटू बनवाने के बाद अप्रेल 2014 को सेना में भर्ती के लिए वह महाराष्ट्र के विमाननगर गया। जहां दौड़ में सफल होने बाद मेडिकल चैकअप के लिए चुना गया, परीक्षण के दौरान जब सेना के अधिकारियों ने सीने पर बने टैटू को देखा तो उन्होनें कहा जिनके नाम लिखें हैं उनसे ही नौकरी लो जाकर। और सौरभ को बाहर कर दिया। सौरभ गुना, शिवपुरी, अनूपपुर, में सेना भर्ती में शामिल हो चुका है लेकिन हर जगह टैटू देखकर उसे बाहर निकाल दिया गया। अगले महीने गुना में सेना में नौकरी के लिए भर्ती होनी है जिसमें सौरभ हिस्सा लेना चाहता है। लेकिन बात फिर से टैटू पर अटक जाती है।

परेशान होकर अब सौरभ ने भारत के रक्षा मंत्री को एक पत्र लिखा है जिसमें लिखा है, ‘अगर मैं नक्सलवाद या आतंकवाद के रास्ते पर चलता हुं तो फिर इसके जिम्मेदार नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान होंगे।’

 

 

LIVE TV