उत्तर प्रदेश

यूपी में फिर बदला मौसम: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के तराई, एनसीआर और उत्तराखंड से सटे जिलों में 30-40 किमी/घंटा की झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में हवाओं की रफ्तार 60 किमी/घंटा तक पहुंची।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पूर्वी यूपी और मध्यांचल में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। पश्चिमी तराई और उत्तराखंड से सटे करीब 15 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट वाले जिले: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं।

40-50 किमी/घंटा की झोंकेदार हवाओं की आशंका: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।

लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.3°C रहा, जबकि न्यूनतम 8.8°C दर्ज हुआ। शनिवार को बादलों की हलचल बढ़ेगी और हल्की बूंदाबांदी संभव है।

सबसे ठंडा जिला: बहराइच (न्यूनतम 6°C)
सबसे ठंडा दिन: 14.8°C अधिकतम तापमान

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button