उत्तर प्रदेशलखनऊ

वी-केयर घोटाला: 250 करोड़ की ठगी का मुख्य आरोपी प्रेमप्रकाश सिंह कोलकाता से गिरफ्तार

लखनऊ में वी-केयर मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 250 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार मुख्य आरोपी, रांची निवासी प्रेमप्रकाश सिंह को कोलकाता से उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 10 जुलाई को गिरफ्तार किया। इस घोटाले के सिलसिले में लखनऊ के कृष्णानगर और आशियाना थानों में 26 मुकदमे दर्ज हैं।

घोटाले का विवरण
वी-केयर मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड का पंजीकरण 2008-09 में दिल्ली और हरियाणा में किया गया था। कंपनी ने लखनऊ के कृष्णानगर में सिंधुनगर में क्षेत्रीय कार्यालय खोला और बीमा पॉलिसी बेचने के नाम पर निवेशकों को आकर्षक लाभ का लालच देकर 250 करोड़ रुपये हड़प लिए। इसके बाद कंपनी के संचालक कार्यालय बंद कर फरार हो गए। शिकायतों के आधार पर 2015 में उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी थी।

ईओडब्ल्यू की कार्रवाई
ईओडब्ल्यू ने जांच के दौरान 23 लोगों को दोषी पाया, जिनमें से 19 को पहले ही गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। प्रेमप्रकाश सिंह, जो लंबे समय से फरार था, को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। ईओडब्ल्यू की डीजी नीरा रावत ने बताया कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष क्रैक टीम बनाई गई है। साथ ही, दोषियों को सजा दिलाने के लिए मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि ईओडब्ल्यू में रिवॉर्ड एंड पनिशमेंट पॉलिसी शुरू की जाएगी, जिसके तहत हर महीने सर्वश्रेष्ठ विवेचक और सेक्टर को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button