तुर्की की वार्षिक महंगाई दर 9 वर्षो के उच्च स्तर पर

तुर्कीअंकारा| तुर्की की वार्षिक महंगाई दर अक्टूबर महीने में नौ वर्षो के उच्च स्तर तक चढ़कर 11.9 फीसदी रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दर सितंबर में 11.2 फीसदी थी। परिवहन में तेज उछाल से अक्टूबर महीने में इसमें वृद्धि दर्ज हुई है।

साल दर साल आधार पर अक्टूबर में परिवहन की महंगाई दर 16.79 फीसदी रही है। खाद्य एवं गैर अल्कोहल पदार्थो की मंहगाई दर 12.74 फीसदी और वस्तु एवं सामानों की महंगाई दर 12.63 फीसदी रही है।

नोटबंदी: 80 फीसदी बढ़ा डिजिटल लेनदेन का चलन, 2017-18 तक 1800 करोड़ पहुंचने की उम्मीद

कपड़ों और फुटवेयर की सर्वाधिक मासिक महंगाई दर 11.51 फीसदी रही है।

तेल की कीमतें बढ़ने और तुर्की की मुद्रा लीरा के अवमूल्यन के बीच सेंट्रल बैंक ने बुधवार को 2017 के लिए वार्षिक महंगाई दर का अनुमान 8.7 फीसदी से बढ़ाकर 9.8 फीसदी कर दिया था।

LIVE TV